Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: करंट लगने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, कंपनी ने दिया मुआवजा…
Image

बीकानेर: करंट लगने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, कंपनी ने दिया मुआवजा…

Bikaner/बीकानेर – यह घटना बीकानेर जिले के छारगढ के भारत माला बिजली विभाग की है। जहां 35 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक बिजली की लाईन का काम ठेकेदार के साथ कर रहा था। पोल लगाते समय पास की लाईन करंट प्रभावित होने से करंट लगने से मौत हो गई।

सोमवार को सुबह एसडीएम कार्यालय के सामने परिजनो सहित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित बच्चों के नाम 50 लाख रुपये व बालिग होने पर सरकारी देने की मांग कर ज्ञापन दिया। ओर धरने पर बैठ गए। एसडीएम राजेन्द्र कुमार भींचर ने प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर दोनों पक्षों से वार्ता शुरू की जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र मुताबिक मांगे बताई जिसमें 5 लाख रुपये ठेकेदार, 5 लाख रूपये बिजली विभाग ओर 15 लाख रुपए एलएनटी कंपनी कुल 25 लाख रुपए मृतक जगदीश बावरी के बच्चों के नाम एफडी ओर साथ ही, चारो बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठाने में सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *