Bikaner/बीकानेर – यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे पर गांव कित्तासर से पहले पेट्रोल पंप की है। जहां शुक्रवार सुबह सुबह बस ओर कार की जबरदस्त भिडंत हो गई। जिसमे दो जनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, बस जयपुर जा रही थी। भिडंत से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक युवती गंभीर घायल है। जिसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि शव कार के अंदर फंस गए। जिन्हें क्रेन ओर मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।