Bikaner/बीकानेर – यह घटना बीकानेर जिले के गांव जोधासर की है। जहां 22 जनवरी दोपहर के समय घर में पानी की हौद की खुदाई करते वक्त अचानक मिट्टी धस गई। जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक चाचा ने जय सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।