Bikaner/बीकानेर – बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के चुनाव में आज नामांकन वापसी के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार महावीर पुरोहित ने अध्यक्ष पद के दावेदार मनमोहन कल्याणी को अपना समर्थन देने की घोषणा के साथ अपना नामांकन वापिस ले लिया है। इससे पहले रवि पुरोहित भी अपना पर्चा उठा चुके हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए होने वाला चतुष्कोणीय मुकाबला अब आमने-सामने के मुकाबले में बदल गया है।
महावीर पुरोहित के समर्थन में कल्याणी खेमे में खुशी की लहर है। जानकारों का मानना है कि इससे कल्याणी का पलड़ा इस चुनाव मेंं भारी होगा। अध्यक्ष पद के लिए कल मतदान होना है।