Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • श्री बजरंग धोरा धाम के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का हुआ पोस्टर विमोचन…
Image

श्री बजरंग धोरा धाम के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का हुआ पोस्टर विमोचन…


Bikaner/बीकानेर- श्री बजरंग धोरा धाम के 65 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में 1 फरवरी से धार्मिक कार्यक्रम शुरू होंगे। स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों का एक पोस्टर का आज विमोचन भी किया गया। श्री बजरंग धोरा धाम के पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि 1 फरवरी को सुबह 10.15 बजे रामचरितमानस अखण्ड पाठ व राम नाम संकीर्तन का आयोजन होगा और इसके अगले दिन 2 फरवरी को सुबह 11.15 बजे हनुमत यज्ञ होगा।

इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी से युक्त एक पोस्टर का विमोचन किया गया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित, वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच , पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मुखिया मनोज शर्मा, प्रादेशिक परिवहन‌ अधिकारी अनिल पंड्या, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव बिट्ठल बिस्सा, मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच और ब्रजमोहन दाधीच ने पोस्टर का विमोचन करते हुए श्रद्धालुओं से आगामी एक व दो फरवरी को बजरंग धोरा धाम में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने और भक्ति रस में सराबोर होने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने सभी अतिथियों को अपर्णा पहना कर और पवनपुत्र हनुमान की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।

महंत आशीष दाधीच ने बताया कि श्री बजरंग धोरा धाम में हर साल ऐसे आयोजन किए जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी शनिवार व रविवार को रामचरितमानस अखण्ड पाठ, रामनाम संकीर्तन और हनुमत यज्ञ होगा जिसमें सभी भक्त आहुतियां देगे व महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा। विमोचन में मंदिर के मनमोहन दाधीच, बृजमोहन दाधीच,आशीष दाधीच,अनुज दाधीच, महावीर सिंह राजपुरोहित, बाबूसिंह राजपुरोहित, मनोहर सिंह राजपुरोहित लकी ,धीरज, अशोक,हनुमान, रामगोपाल,बलदेव,श्रवण,महावीर,चुन्नी लाल,रोहित, हनुमान पुरोहित, भगवानराम आदि उपस्थित थे

1 Comments Text
  • Zarejestruj sie says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/pl/register-person?ref=YY80CKRN
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *