Delhi Election – 31 जनवरी 2025
Aam Aadmi Party को चुनाव से ठीक पहले ही तगड़ा झटका लगा है। एक-दो नहीं बल्कि सात विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। इन विधायकों ने लेटर जारी कर आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले ज्यादातर वही विधायक हैं जिन्हें आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिला है।
पार्टी ने इस बार के दिल्ली चुनाव में अपने 25 विधायकों का टिकट काटा था। इनमें चार विधायकों के परिवारवालों को टिकट दिया गया। वहीं, 4 टिकट कटने वाले विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए। 17 विधायक पूरी तरह से खाली हाथ रहे थे। अब इन विधायकों में से 8 ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं उन्होंने पार्टी आलाकमान और Arvind Kejriwal पर भी निशाना साधा है।
- जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि
- महरौली विधायक नरेश यादव
- पालम विधायक भावना गौड़
- त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया
- बिजवासन विधायक बीएस जून
- कस्तूरबा नगर विधायक मदन लाल
- आदर्शन नगर विधायक पवन शर्मा