Income Tax Update: संसद में केंद्रीय Budget 2025 पेश करने वाली केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स विधेयक पेश किया जाएगा। नए आयकर विधेयक का मकसद मौजूदा आयकर कानून को सरल बनाना और इसे आम जनता के लिए समझने लायक बनाना है। नए आयकर विधेयक में पृष्ठों की संख्या में भी करीब 60 फीसदी की कमी करने का लक्ष्य है।
मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए Finance Minister nirmala sitharaman ने शनिवार को बजट 2025 में घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई आयकर नहीं देना होगा। 4 से 8 लाख रुपये तक की इनकम पर पांच फीसदी टैक्स लगेगा। 8 से 12 लाख रुपये के बीच यह 10 फीसदी होगा। 12 लाख से 16 लाख रुपये के बीच यह 15 प्रतिशत होगा। 16 लाख से 20 लाख रुपये के बीच यह 20 फीसदी होगा। 20 लाख से 24 लाख रुपये के बीच यह 25 प्रतिशत होगा। 24 लाख रुपये से ज्यादा पर यह 30 फीसदी होगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन सबसे “मध्यम वर्ग पर कर का बोझ काफी कम हो जाएगा और उनके हाथ में अधिक पैसा बचेगा।” उन्होंने कहा कि इससे घरेलू खपत, बचत और निवेश को भी बढ़ावा मिले।