Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • गहलोत सरकार की दो और योजनाओं के नाम बदले, हटाया इंदिरा का नाम…
Image

गहलोत सरकार की दो और योजनाओं के नाम बदले, हटाया इंदिरा का नाम…

Rajasthan Politics

राजस्थान में सरकार बदलने के बाद पूर्ववर्ती सरकार में बनाई गई कई योजनाओं के नाम बदल दिए गए। Ashok Gehlot सरकार में बनी करीब 10 योजनाओं के नाम बदले जा चुके हैं। कुछ कार्यक्रमों को मौजूदा सरकार ने बंद भी कर दिए। शुक्रवार 31 जनवरी को दो और योजनाओं के नाम बदले गए। गहलोत राज में बनी इन दोनों योजनाओं के नाम में Indira Gandhi नाम जुड़ा हुआ था। ऐसे में जब सरकार बदली तो गांधी परिवार के सदस्यों के नाम से बनी योजनाओं में से उनके नाम हटाए जा रहे हैं।

दोनों योजनाएं महिला अधिकारिता विभाग से जुड़ी है। इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना कर दिया गया है इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना का नाम कालीबाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना कर दिया गया है। महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त नीतू राजेश्वर ने इन दोनों योजनाओं का नाम बदलने के आदेश जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *