Bikaner/बीकानेर
यह घटना बीकानेर के ओडो का बास सर्वोदय बस्ती की है। जहां 2 फरवरी को चाकू और लाठियों से हमला किया। इस संबंध में मगाराम उर्फ मेघराज पुत्र सरदार राम ने सर्वोदय बस्ती निवासी आदिल पुत्र मोहम्मद कुरैशी, भुट्टों का बास निवासी भूरा व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, आरोपी एकराय होकर जान से मारने की नीयत से चाकू ओर लाठियों से हमला कर दिया। जिसके चलते गंभीर चोट आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।