Rajasthan News
राजस्थान प्रदेश की पूर्व Congress सरकार के राजस्व मंत्री रहे कांग्रेस के कद्दावर किसान नेता रामलाल जाट की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिर उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। हाईकोर्ट जोधपुर ने एक आदेश जारी करते हुए पूर्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश जारी किए हैं।
पूर्व मंत्री Ramlal Jaat सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला करेड़ा थाने में दर्ज है। मंत्री पर राजसमंद के एक माइनिंग कारोबारी ने करोड़ों रुपये की ग्रेनाइट माइंस में 50 प्रतिशत शेयर छोटे भाई के बेटे और उसकी पत्नी के नाम धोखाधड़ी, डरा धमकाकर करवाने के साथ ही माइनिंग मशीनों की चोरी करने का आरोप भी लगाया था। 17 सितंबर 2022 को कोर्ट के आदेश पर भीलवाड़ा के करेड़ा थाने में धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में मंगलवार 4 फरवरी को जोधपुर हाईकोर्ट के जज फरजंद अली ने कांग्रेस नेता रामलाल जाट के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए।