Bikaner/बीकानेर
यह मामला बीकानेर जिले के रोड़ा का है। जहां घटिया घी की सप्लाई करने पर व्यापारी विजयपाल शर्मा ने हरियाणा की प्रमुख घी निर्माता कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, हम 3-4 वर्षों से मैसर्स तनेजा मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड,सिरसा रोड हिसार से हरियाणा किंगमार्का देसी घी की डीलरशिप लेकर व्यापार कर रहे थे। सितंबर 2023 के पहले सप्ताह मेंखाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लिएगए सैंपल में घी मानक स्तर से कमगुणवत्ता का पाया गया। जिसके बाद कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि गौरव तनेजा से इस बारे मेंशिकायत की, तो उन्होंने शुरू मेंघटिया घी वापस लेने काआश्वासन दिया। हालांकि, बार-बारअनुरोध करने के बावजूद न तोकंपनी ने घटिया घी वापस लियाऔर न ही इसका हिसाब-किताबकिया। सितंबर, 2024 में तो कंपनीने घी वापस लेने से साफ इनकार कर दिया। इस धोखाधड़ी से व्यापारी को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ बाजार में उसकी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा है।