Rajasthan News
Rajasthan Staff Selection Board की सख्ती। भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब जुर्माना वसूलेगा। बोर्ड बैठक में सोमवार को निर्णय लिया कि दो बार अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों से बोर्ड तीसरी परीक्षा के आवेदन के समय 750 रुपए जुर्माना वसूलेगा।
फिर दो भर्ती परीक्षाओं में नहीं आने पर 1500 रु की पेनल्टी ली जाएगी। इसी तरह से चार परीक्षाओं में नहीं आने पर कुल 2250 रुपए का जुर्माना लिया जाएगा। यह नियम 1 अप्रेल के बाद होने वाली परीक्षाओं से लागू होगा। Congress सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू किया था। इससे सरकार को एक ही बार अभ्यर्थियों से शुल्क प्राप्त हो रहा है। दूसरी ओर भर्ती परीक्षाओं में गैरहाजिर रहकर अभ्यर्थी सरकार पर ही परीक्षाओं का खर्च बढ़ा रहे है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बात करें तो एक अभ्यर्थी पर औसत 600 रुपए खर्च किया जा रहा है। जुर्माना लगाने से सरकार को 100 करोड़ रुपए से अधिक की बचत होगी।