Rajasthan Politics: भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ निर्वाचन की शिकायत।
BJP की प्रदेश अपील समिति को पार्टी के सीकर जिलाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में तय मापदंडों के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है। बता दें, अब तक 27 जिलों सहित कई मंडल-बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन हो चुका है। अपील समिति ने संगठनात्मक चुनावों के लिए बनाए गए जिला निर्वाचन अधिकारी को सात दिन में जवाब के साथ तलब किया है।
भाजपा की प्रदेश अपील समिति के संयोजक घनश्याम तिवाड़ी, सह संयोजक अजय पाल सिंह और योगेन्द्र सिंह तंवर को सीकर जिलाध्यक्ष की शिकायत मिली है। सीकर जिलाध्यक्ष पद पर पार्टी ने मनोज बाटड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना था। सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की शिकायत आई है। इसके अलावा इस समिति ने अलवर शहर, अलवर दक्षिण, नागौर देहात, धौलपुर, जयपुर उत्तर और सीकर जिले के कुछ मंडलों के अध्यक्षों पर भी अंतरिम रोक लगाई गई है।