Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार चैंबर से टकराई, घायलों को किया पीबीएम रेफर…
Image

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार चैंबर से टकराई, घायलों को किया पीबीएम रेफर…

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार चैंबर से टकराई, घायलों को किया पीबीएम रेफर

यह हादसा चूरू के रतनगढ़ के हुडेरा फांटा के पास का है। जहां मंगलवार को Prayagraj से कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। रास्ते में चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने सीमेंटेड चेम्बर से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जिसके चलते कार में बैठे 6 लोग घायल हो गए। जिसके बाद रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण सभी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायलों में श्रीडूंगरगढ़ के योगेश ठठेरा (40), रिंकू देवी (30), भव्या (9), नीलकमल (10), नव्या (15) और सरदारशहर के प्रकाश भोजक (42) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *