Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • भजनलाल सरकार के पिछले बजट के वादे, जानें कितने हुए पूरे…
Image

भजनलाल सरकार के पिछले बजट के वादे, जानें कितने हुए पूरे…

Rajasthan Budget 2025

राजस्थान की वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री Diya Kumari बुधवार 19 फरवरी को भजनलाल सरकार का दूसरा Budget पेश करेंगी। पिछले वर्ष उन्होंने 10 जुलाई को CM Bhajanlal Sharma के नेतृत्व में बनी BJP सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया था। इस बजट में बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतों को केंद्र में रखा गया था। इस वर्ष बजट से पूर्व राज्य सरकार ने पिछले बजट में किए गए वादों की प्रगति की जानकारी दी है।

  • राजस्थान सरकार ने दावा किया है कि भजनलाल शर्मा सरकार के पिछले बजट की करीब 70% घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा चुका है। इनके अलावा 20-30% घोषणाओं पर काम जारी है। पिछले बजट में सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी और 450 रुपये में रसोई गैस जैसी योजनाएं तुरंत लागू कर दी गई थीं।
  • जल परियोजनाएं: पूर्वी राजस्थान में सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण ईआरसीपी ERCP परियोजना पर मध्य प्रदेश के साथ समझौता हुआ। पिछले साल 17 दिसंबर को Prime Minister Narendra Modi ने राजस्थान का दौरा कर रिवर लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
  • ऊर्जा क्षेत्र: बजट में सौर ऊर्जा के विकास के लिए कई घोषणाएं की गई थीं। बजट के बाद से अब तक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 342 मेगावाट बिजली कमीशन की जा चुकी है। साथ ही 21,932 सौर पंप लगाए गए हैं।
  • रोजगार: राजस्थान सरकार ने जानकारी दी है कि पहले साल में 59 हजार युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। वहीं 1.73 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
  • राइजिंग राजस्थान समिट: राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए घोषित इस समिट का आयोजन पिछले वर्ष हो चुका है। इसमें घोषित 35 लाख करोड़ रुपए के सहमति पत्रों (MoU) को धरातल पर लाने की तैयारी हो चुकी है। वहीं 1.67 लाख करोड़ रुपये के MoU पर काम शुरू हो गया है।
  • उद्योग: बजट में उद्योगों से संबंधित 9 नीतियां घोषित की गई थीं। इनमें सभी घोषणाओं पर काम जारी है। एकीकृत क्लस्टर विकास योजना भी लागू हो चुकी है।
  • स्वास्थ्य सेवाएं: बजट में राज्य में 6 नए ट्रॉमा सेंटर खोले जाने की घोषणा की गई थी जिनकी स्थापना की प्रक्रिया जारी है। साथ ही, डिजिटल हेल्थ मिशन पर भी काम शुरू हो चुका है।
  • डिफेंस मैनुफैक्चरिंग हब : अमृत ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड एप्लीकेशन सेंटर की समीक्षा की जा रही है।
  • कौशल विकास और उद्यम: स्टेट स्किल पॉलिसी योजना जारी है. अटल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम शुरू हो चुका है. लर्न, अर्न एंड प्रोग्रेस प्रोग्राम भी शुरू है।
  • टैबलेट वितरण: 33 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया है।
  • वन स्टेट वन इलेक्शन: प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत इस वर्ष नवंबर में स्थानीय निकाय के चुनावों का आयोजन होगा। इसी के तहत स्थानीय चुनाव कराने के बजाय प्रशासक नियुक्त किए गए।

अन्य घोषणाएं

  • पेंशनर्स डायरी खर्च 50 हजार किया गया।
  • स्वतंत्र पत्रकार के लिए आयु सीमा 45 वर्ष करने और अनुभव 15 वर्ष का प्रावधान लागू।
  • पद्मिनी कालीबाई, अमृतादेवी महिला बटालियन: प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां लेने की प्रक्रिया जारी है। 2216 पद स्वीकृत किए गए हैं।
  • 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर: घोषणा लागू हो चुकी।
  • 90 लाख लोगों को पेंशन की राशि में 150 रुपए बढ़ाए – लागू
  • लाडो प्रोत्साहन योजना : लागू है. पहली किस्त में 1 लाख को 25 करोड़ दिए गए।
  • मातृ वंदना योजना में राशि बढ़ोतरी: 1500 रुपए राज्य की तरफ से दिए गए, 4 लाख लाभार्थियों को दिए गए।
  • 52 गांवों में अटल प्रगति पथ का निर्माण शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *