• Home
  • Bharat
  • दिल्ली के बाद इन तीन राज्यों पर पीएम मोदी की नजर…
Image

दिल्ली के बाद इन तीन राज्यों पर पीएम मोदी की नजर…

Bharat Politics

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब तीन दशक बाद जीत हासिल करने वाली BJP ने जश्न मना लिया है और अब फिर से चुनावी अभियान में जुट गई है। खासतौर पर पार्टी के शीर्ष नेता PM Narendra Modi किसी भी तरह से रिलैक्स के मूड में नहीं हैं। अब वह Bihar, Assam और Tamil Nadu जैसे राज्यों पर फोकस कर रहे हैं।

बिहार में तो इसी साल अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा असम और तमिलनाडु में अगले साल इलेक्शन होगा। इन राज्यों को लेकर पहले से ही भाजपा तैयारी में है और 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। भागलपुर में रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा असम भी वह 24 फरवरी को ही जाएंगे।

असम और तमिलनाडु में चुनाव लगभग एक साल दूर है, लेकिन पीएम मोदी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। इसी के चलते वह असम जाएंगे तो फिर वहीं 28 तारीख को तमिलनाडु के रामेश्वरम भी पहुंच रहे हैं। बिहार और असम के भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के दौरे की डिमांड की थी। दिल्ली में खुद पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी ही आने वाले चुनावों में भी चेहरा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *