Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • होमवर्क नहीं करने पर श‍िक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, प‍िलाया गंदा पानी…
Image

होमवर्क नहीं करने पर श‍िक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, प‍िलाया गंदा पानी…

Rajasthan/Jodhpur News

यह मामला राजस्थान के जोधपुर के ओसियां तहसील के प्रतापनगर का है। जहां 12 फरवरी को एक निजी स्कूल के दो शिक्षकों ने हैवानियत को पार करते हुए आठ साल के एक मासूम की प‍िटाई कर दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

याचक ने बताया, मेरा आठ साल का बेटा चौथी कक्षा में लक्ष्य स्कूल प्रतापनगर में पढ़ता है। गांव से लक्ष्य स्कूल की एक वैन गाड़ी से ही स्कूल आता-जाता है। 12 फरवरी को सुबह करीब 09 बजे लक्ष्य स्कूल की वैन गाड़ी में बैठकर के घर से स्कूल के लिए निकला और इसी दिन को शाम करीब 05 बजे वापस स्कूल की वैन से घर आया। जैसे ही बच्चा घर के अंदर आया तो गुमसुम घर के कमरे के अंदर उल्टा लेटकर सो गया। जब बच्‍चे के कपड़े उतारा तो चोट के न‍िशान मि‍ले। उसकी चमड़ी न‍िकली थी। बच्चे के मुंह और पीठ पर भी गंभीर चोट के न‍िशान थे। बच्चे के नाक से खून बह रहा था।

बच्चे ने बताया, पापा मुझे आज जान से मार देते। आज लक्ष्मण सर और बड़े सर तिलोक ने मुझे बंद कमरें में ले जाकर के पट्टों, डंडों और थप्पड़ों से इतना पीटा कि मैं जहां बेहोश हो गया, और मुझे गंदा पानी पिलाया। उसने बताया क‍ि पानी से टॉयलेट जैसी बदबू आ रही थी। करीब दो घंंटे तक मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और इतना डराया कि किसी को कह दिया तो तुझे जान से मार देंगे।

पिता का आरोप है कि, जब स्कूल प्रबंधन से बात करनी चाही तो उन लोगों ने बच्चें का भविष्य खराब करने की धमकी दी, और कहा वह बदमाश गैंग भी रखते हैं। स्कूल प्रबंधक ने इतना तक कहा गया कि वे पंजाब, हरियाणा और अन्य स्थानों से नर्सिंग डिग्रियां और अन्य डिग्रियां भी फर्जी तरीके से करवाते हैं। पुलिस ने जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दो शिक्षकों को नामजद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *