Bikaner News
यह घटना बीकानेर के रानी बाजार के मुख्य मार्ग की है। जहां अचानक एक ट्रक धंस गया। बताया जा रहा है कि, सीवरेज की कारण पूरी रोड खोखली हो गई थी। जिसके चलते वहां से गुजर रहा ट्रक धंस गया। ट्रक के सड़क में धस रोड ब्लॉक हो गई। जिस कर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। बीकानेर शहर में सिवरेज का काम चल रहा है। जीके चलते शहर के अधिकतर क्षेत्रों में रस्ते बंद है।