Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस…
Image

विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस…

Rajasthan Politics

सोमवार को Congress विधानसभा के घेराव की रणनीति बनाई है। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को सुबह 11 बजे विधानसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि प्रदेश कांग्रेस की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन नेताओं को तैयार रहने को कहा है। माना जा रहा है कि इस घेराव में पूर्व मुख्यमंत्री Ashok Gehlot, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव Sachin Pilot और मध्य प्रदेश के प्रभारी Harish Choudhary सहित कई बड़े नेता सोमवार को विधानसभा पहुंच सकते हैं।

शनिवार शाम संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के साथ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की ओर से संदेश दिया गया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और निलंबित विधायक आसन की तरफ बढ़ने की हरकत के लिए माफी मांगें तभी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से आगे बढ़ सकेगी। कांग्रेस ने इस शर्त को ठुकरा दिया। वही, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने स्पष्ट कर दिया कि पहले मंत्री Avinash Gehlot पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगे, उसके बाद ही कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करेगी।

बता दे, राजस्थान के सभी जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जयपुर में विधानसभा के घेराव के लिए बुलाया गया है, जिससे सोमवार को माहौल और गरमाने की संभावना है। पुलिस और प्रशासन भी किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *