बीकानेर केंद्रीय कानून मंत्री Arjun Ram Meghwal ने आज दुबई में हल्दीराम के रेस्टोरेंट का दुबई में उद्घाटन किया दुबई में खुलने वाला ये आउटलेट हल्दीराम का पहला अंतर्राष्ट्रीय आउटलेट है। इस अवसर पर हल्दीराम ग्रुप के शिवकिशन अग्रवाल, शिवरतन अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल, मधु अग्रवाल, राजीव वर्मा, तेजाराम मेघवाल, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजेंद्र गिदवानी, रवि अग्रवाल, विनोद भोजक के साथ हल्दीराम और बीकाजी परिवार उपस्थित रहे।