Bikaner News
यह मामला बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र का है। जहां ब्लैकमेल कर विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
याचक ने बताया कि, 2024 में मेरी शादी हुई थी। जिसके बाद में अपने ससुराल से पीहर आना-जाना करती थी। एक में जब अपने पीहर आई हुई थी। उस समय ढाणी में कोई नहीं था ओर में स्नान कर रही थी। तभी आरोपी आया और नग्न अवस्था में मेरी फोटो खींच कर ले गया। जिसके बाद वह मेरे ससुराल आ गया। ब्लैकमेल करने लगा ओर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके चलते आरोपी ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। जब मैने इस चीज का विरोध किया तो आरोपी ने इंस्टाग्राम पर मेरे नाम से अकाउंट बना कर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। साथ ही, आरोपी ने मेरे परिजनों को फोन कर मुझसे बात करवाने को कहा और गली गलोच करी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।