Bikaner News
बीकानेर शहर अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर नगर निगम प्रशासन ने आदेश जारी किए है। जिसमे नत्थुसर गेट से जूनागढ़ तक सड़क के दोनों तरफ अवैध निर्माण एवं अवैध रुप से किये गये कब्जों को हटाया जाएगा। जिसके चलते निगम ने अपने क्षेत्राधिकार में इनका सर्वे हेतु चार सदस्यीय निगम कार्मिकों के दल का गठन किया जाकर अवैध निर्माण कब्जों को चिन्हीकरण कर लाल स्याही से क्रास के चिन्ह लगाए है।
निगम ने नोटिस जारी कर कहा
8 मार्च 2025 से अगले तीन दिन में अवैध निर्माण, कब्जा, टीनशेड, चौकी, फुटपाथ, पेडी आदि अपने स्वयं के स्तर पर हटा लेवे अन्यथा समयाविध व्यतीत होने के बाद निगम अतिक्रमण निरोधक दल द्वारा बिना किसी सूचना के सडक़ पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। साथ ही, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के प्रावधानो के अन्तर्गत संबंधित व्यक्ति विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।