Bikaner News
यह घटना बीकानेर के मंडी फर्नीचर के सामने उदासर की है। जहां 8 मार्च की सुबह को कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस संबंध में उदासर निवासी राहुल जाजड़ा ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।याचक ने बताया कि, मेरा भाई अखिलेश पर सवार स्कूटी होकर जा रहा था। इस दौरान ऑल्टो कार चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए। उसने मेरे भाई को टक्कर मार दी। जिसके चलते वह सड़क पर गिर गया ओर घायल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।