Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • भारत ने जीता ICC चैंपियंस ट्रॉफी कप…
Image

भारत ने जीता ICC चैंपियंस ट्रॉफी कप…




Champions Trophy 2025

Team India ने Dubai में Newzealand को हराते हुए न केवल ICC Champions Trophy 2025 का खिताब जीता, बल्कि 12 सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया। टीम भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कमाल की बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक लिया।

कुलदीप यादव और Varun Chakraborty की फिरकी के बाद। Rohit Sharma (76) की कप्तानी पारी ने कीवी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। Virat Kohli फेल रहे तो क्या Shreyas Aiyar (48), Akshay Patel (29), KL Rahul और Hardik Pandiya (18) ने कैमियो पारी खेलते हुए भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना दिया। जैसे ही विनिंग रन बना पूरा भारत जश्न में डूब गया। बता दें कि इससे पहले 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *