Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • 800 रुपए के बिल को लेकर युवक को हॉकी और बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर मार डाला…
Image

800 रुपए के बिल को लेकर युवक को हॉकी और बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर मार डाला…

Rajasthan News

यह घटना राजस्थान के बूंदी जिले की है। जहां रविवार देर रात 1:30 बजे होटल पर दोस्तों के साथ खाना खाने गए युवक की होटलकर्मियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि, युवकों का 800 रुपए के बिल को लेकर होटलकर्मियों से विवाद हो गया था। कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के DCM में रहने वाले चार युवक रणजीत सिंह (27), हरगुन सिंह (26), नितिन खटीक (25) और ललित (24) बूंदी के वेलकम रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे। यहां होटल स्टाफ के साथ बिल देने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर 10 से 12 होटल स्टाफ हॉकी और बेसबॉल बैट लेकर आए। उन्होंने चारों दोस्तों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। नितिन खटीक गंभीर घायल हो गया। दोस्त उसे लेकर कोटा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्चुरी के बाहर युवक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने, मुआवजा देने और होटल को सीज करने की मांग की। पुलिस ने चारों आरोपियों को डिटेन कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *