Bharat News
यह मामला Uttar Pradesh के सैफ़नी थाना क्षेत्र का है। जहां काम दिलाने के बहाने से दलित मजदूर परिवार को घर से दूर ले जाकर दो बच्चों का खतना करवाया। इस संबंध में फैजुल्लाबाद निवासी सोमपाल ने रामपुर निवासी ठेकेदार ऐजाज खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, मेरे भतीजे अमनपाल को काम दिलाने के बहाने शाहबाद के ओसी गांव ले गया और वहां उसके दो बच्चों 12 वर्षीय अभिषेक और 16 माह के ऋषभ का खतना करवाकर धर्म परिवर्तन करा दिया। ओर अब अमनपाल पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। सोमपाल ने सैफनी थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। मामले में हिन्दू संगठनों की नाराज़गी के बाद शाहबाद कोतवाली में केस दर्ज किया गया। तब से आरोपी फरार था। वहीं पीड़ित परिवार भी पुलिस से दूरी बनाए हुए था। इस बीच पीड़ित अमनपाल ने कई वीडियो जारी की, जिसमें वह धर्म परिवर्तन की बात को नकारता रहा।
अमनपाल का परिवार पुलिस को मिला तो बच्चों का मेडिकल टेस्ट कराया गया। जिसमें दोनों बच्चों के खतने की पुष्टि हुई। मंगलवार को पुलिस ने ऐजाज को गिरफ्तार कर लिया।