Rajasthan News
यह घटना राजस्थान के दौसा के उकरूंद गांव के पास की है। जहां होली वाले दिन सड़क हादसे में पिता-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध मृतक के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है कि, मृतक करौली जिले के टोडाभीम थाना इलाके से घासीराम बाबा की परिक्रमा देकर स्कूटी पर अपने गांव आ रहे थे। उकरूंद गांव के समीप मंडावर की ओर से आ रही कार बेकाबू कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी आगे से टूट गई। वहीं कार का भी आगे का हिस्सा टूट गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता और बेटी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। होली की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतकों की पहचान अलवर जिले की रैणी तहसील के परबैनी गांव निवासी कल्याणसहाय मीणा और उनकी बेटी सीमा मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेलिए है। मामला दर्ज कर कार्यवाही भी शुरू कर दी है। साथ ही, कार सवार की तलाश की जा रही है।