Bharat News
खुफ़िया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों Jammu and Kashmir के कुपवाड़ा ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान सेना ने 2 से 3 आंतकियों को घेर लिया है। कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। ओर आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया है। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करी। जिसके चलते आतंकी मौके से भाग निकले।
बता दे, रविवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी। रविवार को उत्तरी कश्मीर के इस ज़िले में एक आईईडी मिला। ये बम नारिकूट के जंगलों में छिपाकर रखा गया था। जंगल में सड़क किनारे उन्हें ये बम मिला। फिर उसे निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला करके शांति भंग करना चाहते थे। वे लगातार ऐसी साज़िशें रच रहे हैं।