Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • जंतर मंतर में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ धरना, बढ़ेगी सरकार की टेंशन…
Image

जंतर मंतर में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ धरना, बढ़ेगी सरकार की टेंशन…

Protest Against Waqf Bill

आज वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सोमवार जंतर मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धरने का आयोजन किया, जिसमें तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए।

इस धरने के तहत AIMPLB अपने एक्शन प्लान से मुसलमानों को रूबरू कराएंगे तो धरने में AIMPLB की ओर से फैसला लिया गया है, कि वक्फ बिल के पास होने से पहले ही इसके खिलाफ देश के सभी प्रमुख शहरों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और इस प्रदर्शन की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से होगी, उसके बाद आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि, इन दोनों ही राज्यों में BJP के सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी के सरकारें हैं। और देश के बाकी शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा ताकि सरकार और उनके सहयोगी दलों पर दबाव बने।

AIMPLB के प्रवक्ता डॉ एस क्यू आर इलियास ने कहा कि,

अगर ये बिल संसद में पास भी हो गया तो हम के वापस कराएंगे। क्योंकि किसानों के लिए जब सरकार ने 3 कानून बनाए और किसान जब दिल्ली के सीमा पर एक साल तक डटे रहे तो सरकार को कानून वापस लेना पड़ा था। वैसे ही हम भी सरकार इजाजत दे या ना दे इस बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi को प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता भेजा था लेकिन ये दोनों नेता तो प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। लेकिन, Asaduddin Owaisi, सांसद,AIMIM, गौरव गोगोई, सांसद कांग्रेस, जावेद अहमद, सांसद, कांग्रेस, इमरान मसूद, सांसद, कांग्रेस, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस, नासिर हुसैन, सांसद, कांग्रेस, मोहिबुल्ला खान, सांसद, बीजेडी, पी हनीफ, सांसद, लद्दाख, अमानतुल्लाह खान, आप, धर्मेंद्र यादव, सपा, अक्षय यादव, सपा, जिया उर रहमान बर्क, सपा, अवधेश प्रसाद, सपा, मोहिबुल्ला नदवी, सपा, महुआ मोइत्रा, TMC, अबू ताहीर खान, सांसद ,TMC, ईटी बशीर, सांसद, IUML, फौजिया खान, सांसद, NCP (SP) और राजा राम सिंह, सांसद, CPI (M).



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *