Bikaner News
यह घटना बीकानेर जिले के घड़साना से अनूपगढ़ के बीच 23ए मोड़ पर मेगा हाईवे 911 की है। जहां बीकानेर की रोडवेज बस अनूपगढ़ की ओर जा रही थी। जिसके चलते अचानक बस का टायर फट गया ओर बस अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा गई।
जिससे रिक्शा चालक छिंद्र सिंह,जसप्रीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। ओर दो महिलाएं सहित चार को हायर सेंटर रेफर किया लेकिन बीच रस्ते में 10 वर्षीय मनवीत की भी मौत हो गई। बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।