Bikaner News
बीकानेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देश पर श्रीगंगानगर पुलिस के वांछित राजाराम विश्नोई को दबोचा। आरोपी राजाराम बीकानेर जिले की बज्जू तहसील के मिठड़िया गांव का निवासी है।
बता दे, खिलाफ वर्ष 2019 में श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया था। लंबे समय से वह मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।जिसके चलते श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने 6 मार्च को राजाराम की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
साथ ही, आईजी की स्पेशल टीम ने नजर बनाए रखी थी। जिसके बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी राजाराम को बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।बीकानेर पुलिस की इस कार्यवाही को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे तस्करी से जुड़े अन्य सुराग भी मिलने की संभावना जताई जा रही है।