Bikaner News
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के असरासर की है। जहां किराये पर ली गई कार को एक अज्ञात व्यक्ति चालक को चाय में कुछ पिलाकर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
असरासर निवासी अर्जुनराम ने इस संबंध में महाजन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुशील अपनी गाड़ी किराये पर चलाता है। 17 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति ने सुशील से कार किराये पर ली। जब वे हनुमानगढ़ जिले के शेरगढ़ पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तो आरोपी ने एक होटल पर गाड़ी रुकवाई और सुशील को चाय पिलाई। चाय पीते ही सुशील को बेचैनी महसूस होने लगी। जब वह पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतरा, तभी मौका पाकर आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया। वारदात के बाद सुशील ने किसी तरह होश संभालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी का सुराग लगाया जा सके।