Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • भारत सरकार लिखी कैश वैन से नशे की तस्करी, पुलिस ने पकड़ी 80 लाख की डोडा-पोस्त खेप…
Image

भारत सरकार लिखी कैश वैन से नशे की तस्करी, पुलिस ने पकड़ी 80 लाख की डोडा-पोस्त खेप…

Rajasthan News

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके में नशे की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें 22 मार्च की रात पुलिस ने एक ऐसी कैश वैन पकड़ी, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर एटीएम तक नकदी पहुंचाने के लिए किया जाता है। मगर इस बार उसमें नकदी नहीं, बल्कि 730 किलो डोडा-पोस्त (कीमत करीब 80 लाख) भरा हुआ था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील, सुरेंद्र और नरेश नाम के तस्कर भारी मात्रा में डोडा-पोस्त ले जाने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने एक कैश ट्रांजिट वैन का इस्तेमाल किया, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। वैन पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था, जिससे किसी को शक न हो।सूचना मिलते ही पुलिस ने आधी रात लूणवा जागीर ग्राम पंचायत के भोलानगर गांव में छापा मारा। वहां एक खेत में बने कमरे में यह कैश वैन खड़ी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे, लेकिन वैन के अंदर से डोडा-पोस्त के अलावा 12 बोर की एक राइफल, 7 जिंदा कारतूस और सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफॉर्म भी बरामद हुई।

कैसे बच निकलते थे आरोपी?

तस्करों ने गाड़ी को मॉडिफाई कर असली कैश ट्रांजिट वैन जैसा बना दिया था, क्योंकि कैश वैन की आमतौर पर जांच नहीं की जाती। यह तरीका अब तक उन्हें बचाने में सफल हो रहा था, लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी पोल खुल गई।

पुलिस का एक्शन जारी

छापेमारी के दौरान आरोपी भागने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस ने नरेश के खेत से बरामद कमरे और वैन को कब्जे में ले लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।यह मामला दिखाता है कि तस्कर अब कानून से बचने के लिए कितने हाई-टेक तरीके अपनाने लगे हैं। लेकिन राजस्थान पुलिस की सतर्कता ने इस नशे के बड़े खेल का पर्दाफाश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *