Rajasthan News
राजस्थान के नागौर जिले के मुंदियाड़ गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। खेत की ओर जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हाइटेंशन लाइन के तार से चिपकने के कारण मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
रविवार दोपहर पीथाराम, कालूराम और जेठाराम देवासी बाइक से खेत जा रहे थे। गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गिरे हुए 11 केवीए बिजली के तार का एक सिरा खेत की मेड़ से लटक रहा था। जब तक मोटरसाइकिल चला रहे कालूराम को तार दिखता, तब तक वह उसके गले में फंस चुका था। हाइटेंशन करंट की चपेट में आते ही तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में रोष फैल गया और आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए। लोगों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग करी।
देर रात प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बनी सहमति
- मृतकों के परिवार को 15-15 लाख रुपये की सहायता राशि
- परिवार के एक सदस्य को डिस्कॉम में संविदा पर नौकरी
- जेईएन और लाइनमैन को निलंबित करने का फैसला
- राज्य सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज दिलाने की सिफारिश
हादसे के बाद गांव में सवाल उठ रहे हैं कि बिजली विभाग की लापरवाही से कितनी और जानें जाएंगी? अगर समय पर तारों की जांच की जाती तो तीन जिंदगियां बच सकती थीं। प्रशासन की लापरवाही से हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।