Bikaner News
बीकानेर जिले के हदां के खारिया बास में 26 मार्च की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। आरोप है कि कुछ लोगों ने रास्ता रोककर पत्थर फेंके, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित रामकरण विश्नोई की शिकायत पर सुभाष, राधाकिशन, रविंद्र और मदनलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, रामकरण का पोता रास्ते से गुजर रहा था, तभी आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और पत्थर फेंकने लगे। हमले में सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हमले के पीछे की वजह क्या थी, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है।