Bikaner News
बीकानेर जिले के छतरगढ़ के क्षेत्र में नाबालिग बालिका की जबरन शादी कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में छतरगढ़ पुलिस थाने में बालिका के मामा ने 10 लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
घटना 14 नवंबर 2024 से 17 फरवरी 2025 के बीच की बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने संतोष कंवर, छेलु सिंह, बन्ने सिंह, रामुराम, भादर सिंह, प्रताप सिंह, रूक्मादेवी, प्रेमाराम और कोज सिंह सहित अन्य पर साजिश के तहत शादी करवाने का आरोप लगाया है। परिवादी का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर उसकी नाबालिग भांजी की जबरन शादी करवा दी, जो कानूनन अपराध है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।