Bikaner News
बीकानेर जिले श्रीडूंगरगढ़ के किश्त जमा न करवाने पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट्स की दबंगई सामने आई है। आरोप है कि एजेंट्स ने प्रताप बस्ती निवासी हारून काजी और उनके परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की।
जानकारी के अनुसार, एजेंट्स ने पहले हारून को गांव बाना के पास रोका और जबरन रेलवे फाटक के पास ले गए। वहां हारून, उनके भाई तैयब और पिता सफी काजी पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हारून और उनके पिता सफी काजी को बीकानेर रेफर कर दिया गया।हमले के बाद गुस्साए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।