Bikaner News
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार स्थित केमिकल फैक्ट्री में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर फैक्ट्री के ताले तोड़कर अलमारी में रखे करीब 1.5 लाख रुपये चुरा ले गए।
घटना 29 मार्च की रात से 30 मार्च की सुबह के बीच की बताई जा रही है। घड़सीसर निवासी वाजिद अली ने कोटगेट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत में वाजिद अली ने बताया कि रात में फैक्ट्री बंद कर घर गया था। सुबह लौटने पर अलमारी के ताले टूटे मिले और नकदी गायब थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।