Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बजरंग तंवर नियुक्त हुए बजरंग दल के महानगर संयोजक…
Image

बजरंग तंवर नियुक्त हुए बजरंग दल के महानगर संयोजक…

Bikaner News

बीकानेर विश्व हिंदू परिषद की महानगर कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल एवं विभाग मंत्री विनोद सेन के उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा करते हुए विजय कोचर को महानगर अध्यक्ष, राजेंद्र सोनी को महानगर मंत्री, किशोर बांठिया को सह मंत्री, अनिल शर्मा को प्रांत सेवा बस्ती प्रमुख, रतन सिंह राजपूत को विशेष संपर्क प्रमुख के रूप में मनोनीत एवं बजरंग तंवर को महानगर बजरंग दल संयोजक किया।

साथ ही, विभाग मंत्री विनोद सेन ने समस्त हिंदू समाज से 12 अप्रैल को गंगा शहर प्रखंड में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा में सहभागिता का आह्वान किया। यह शोभायात्रा हरिराम चौक, नोखा रोड से प्रारंभ होकर प्रमुख बाजारों से होते हुए पांच नंबर रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। बैठक में अशोक परिहार, बसंत शर्मा, हरिकिशन व्यास, शालिग्राम गहलोत, आनंद जोशी, अशोक सेन, लोकेश माथुर, अजय खजांची, कविता यादव, रेनू जोशी, हेतल सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *