Bikaner News
गर्मी शुरू होते ही बीकानेर जिले के शेरेरां गांव में पेयजल संकट गहराने लगा है। पानी की मांग कर रहे ग्रामीणों के साथ सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा द्वारा की गई अभद्र भाषा और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कन्हैयालाल सारस्वत व भागीरथ गोदारा आमने-सामने तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार मांग के बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।