Bikaner News
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र से घरेलू हिंसा का एक और मामला सामने आया है, जहां मामूली बात को लेकर पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। पीड़िता चांद बानो ने महाजन पुलिस थाने में अपने पति अख्तर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना 11 अप्रैल की देर रात की बताई जा रही है। चांद बानो के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू विषय को लेकर कहासुनी हुई। जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। विवाद के दौरान अख्तर ने चांद बानो के साथ मारपीट की। जिससे वह काफी आहत हुईं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।