Bikaner News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास रामसरा गांव से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। शनिवार को एक 14 वर्षीय बालक हेतराम की डिग्गी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हेतराम अपने पिता कालूराम नायक के साथ गांव की रोही में खेत पर रह रहा था। सुबह करीब 11 बजे हेतराम खेत में स्थित डिग्गी से पानी निकाल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया।
परिजनों ने बालक को तुरंत डिग्गी से बाहर निकालकर उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन शोकाकुल परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार करते हुए शव को गांव ले गए। हेतराम की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में गहरा मातम छा गया।