Bikaner Breaking
  • Home
  • World
  • बांग्लादेश में हिंदू नेता की निर्मम हत्या, भारत ने जताई कड़ी नाराजगी…
Image

बांग्लादेश में हिंदू नेता की निर्मम हत्या, भारत ने जताई कड़ी नाराजगी…


Bangladesh Hindu leader killed

बांग्लादेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हिंदू समुदाय के बड़े नेता और बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बीराल इकाई के उपाध्यक्ष 58 वर्षीय भाबेश चंद्र रॉय की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात गुरुवार को दिन के समय उनके घर से अपहरण के बाद अंजाम दी गई।

जानकारी के मुताबिक, भाबेश चंद्र रॉय दिनाजपुर जिले के बसुदेवपुर गांव में रहते थे, जो राजधानी ढाका से करीब 330 किलोमीटर दूर स्थित है। उनकी पत्नी शांतना रॉय ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे एक अनजान कॉल आया, जिसमें सिर्फ पूछा गया कि भाबेश घर पर हैं या नहीं। इसके बाद दो बाइक पर सवार चार लोग उनके घर पहुंचे और जबरन उन्हें उठाकर ले गए।

चश्मदीदों के अनुसार, भाबेश चंद्र रॉय को पास के नराबाड़ी गांव ले जाया गया। जहां उन्हें बुरी तरह पीटा गया। हमलावरों ने उन्हें गंभीर हालत में एक वैन के जरिए उनके घर भिजवा दिया। परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल और फिर दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले को दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है और संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। भाबेश रॉय की पत्नी ने दावा किया है कि वह हमलावरों में से दो को पहचानती हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय का कड़ा बयान

“बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की अपहरण कर हत्या किया जाना बेहद निंदनीय है। यह बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यकाल में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के पैटर्न को दर्शाता है। पहले भी कई मामलों में आरोपियों को बिना सजा के खुलेआम घूमते देखा गया है।”

बयान में आगे कहा गया कि भारत बांग्लादेश सरकार से बिना भेदभाव के हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करता है।

भाबेश चंद्र रॉय की हत्या ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हिंदू संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *