Bikaner News
बीकानेर जिले के महाजन क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-62 पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अरजनसर कस्बे के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में सब्जी से भरा कैंटर पीछे से जा घुसा। हादसे में कैंटर में सवार एक युवक घायल हो गया, जबकि वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, कैंटर पंजाब से सब्जी लेकर बीकानेर की ओर जा रहा था। रात करीब ढाई बजे अरजनसर से निकलते ही राजमार्ग पर खड़े ट्रक से तेज गति में टक्कर हो गई। इस टक्कर में ठारी, बाड़मेर निवासी कृष्ण कुमार घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही महाजन से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को महाजन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, महाजन पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के कारण कैंटर में भरी सब्जियां राजमार्ग पर फैल गईं, जिससे कुछ देर के लिए मार्ग पर अवरोध उत्पन्न हो गया।
पुलिस ने बताया कि गहन जांच के बाद हादसे के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।