Bikaner News
बीकानेर कोटगेट थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध धारदार हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई रिको प्लॉट नं. 101 ए के सामने की, जहां 19 वर्षीय युवक को तलवार के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक से हथियार रखने के उद्देश्य और स्रोत के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश गया है। बताया जा रहा है कि कोटगेट पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और युवक के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।