Bikaner News
बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में माहर रेजीमेंट यूनिट 14 बीकानेर के लेस नायक भीमराव नरवाड़े का इलाज के दौरान निधन हो गया। इस सम्बंध में सुबेदार बलराज सिंह ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को लेस नायक भीमराव नरवाड़े की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एमएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर 17 अप्रैल को उन्हें पीबीएम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। उपचार के दौरान, 20 अप्रैल की रात को जवान ने अंतिम सांस ली। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेना और उनके साथियों में जवान के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। जवान के सम्मान में सेना द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।