Bikaner News
बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में 20 अप्रैल को आर्मी बंकर से कैलाश नायक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक के परिजनों ने घटना के 10 दिन बाद इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताते हुए चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप
वार्ड नंबर 2, खाजूवाला निवासी कमल नायक ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कैलाश 17 अप्रैल से लापता था। 20 अप्रैल को उसका शव आर्मी बंकर में मिला, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान थे। घटनास्थल से एक जहरीली दवा की शीशी भी बरामद हुई, जिससे इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
पहले भी दी गई थी जान से मारने की धमकी
कमल ने बताया कि 24 मार्च को कैलाश ने घर में बताया था कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मंजीत, नवीन और एक अन्य व्यक्ति ने उसकी पिटाई की थी और मोटरसाइकिल भी छीन ली थी। 16 अप्रैल को मुकेश नामक व्यक्ति ने कैलाश को फोन कर 10 डीओएल बुलाया, जहां पहले से मौजूद मंजीत, नवीन, मुकेश और एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।
मृतक के भाई की रिपोर्ट पर खाजूवाला पुलिस ने मंजीत, नवीन, मुकेश और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा खाजूवाला वृत्ताधिकारी अमरजीत चावला को सौंपा गया है।