India Pakistan ceasefire
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम (सीजफायर) के लिए तैयार हो गए हैं। ट्रंप ने बताया कि रातभर चली गहन कूटनीतिक बातचीत और मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच शांति बहाली पर सहमति बनी है।
ट्रंप ने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।” इस ऐतिहासिक घोषणा की पुष्टि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी की है।
यह फैसला क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि अमेरिका की सक्रिय भूमिका और लगातार संवाद ने इस समझौते में अहम भूमिका निभाई।