Pakistan Break ceasefire
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच सीजफायर समझौते को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दोनों देशों के बीच आज शाम 5 बजे से संघर्षविराम लागू हुआ, लेकिन इसके महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दिखाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, आरएसपुरा और नौशेरा सेक्टर में भारी फायरिंग की। वहीं राजौरी में तोप और मोर्टार से शेलिंग की गई। जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। इतना ही नहीं, उधमपुर में पाकिस्तान के ड्रोन भी देखे गए जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तत्परता से मार गिराया। इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर ब्लैकआउट कर दिया गया है और सेना हाई अलर्ट पर है।
यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है और भारत की सुरक्षा तैयारियों की मजबूती को दर्शाती है।