Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • शहादत पर गर्व: पति खोने के बाद भी बोलीं सीमा—बेटे को भी बनाऊंगी फौजी…
Image

शहादत पर गर्व: पति खोने के बाद भी बोलीं सीमा—बेटे को भी बनाऊंगी फौजी…


India Pakistan border news today

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मेहरादासी गांव का लाल, वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात सुरेन्द्र कुमार मोगा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सेक्टर में शनिवार सुबह पाकिस्तान की कायराना फायरिंग में शहीद हो गए। 14 वर्षों से देश सेवा में जुटे सुरेन्द्र की शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

शहीद सुरेन्द्र की पत्नी सीमा देवी बेसुध होकर गिर पड़ीं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद उन्होंने गर्व से कहा—“मुझे अपने पति की शहादत पर फख्र है, अब अपने बेटे को भी देश सेवा के लिए तैयार करूंगी।” सुरेन्द्र की 11 वर्षीय बेटी वृत्तिका और 7 वर्षीय बेटा दक्ष अपने पापा की तस्वीर निहारते हुए जैसे पूछ रहे थे— पापा, आप वापस कब आओगे?”

सुरेन्द्र हाल ही में अपने गांव में बने नए घर के गृह प्रवेश समारोह में शामिल हुए थे और 15 अप्रैल को ही अपने परिवार संग ड्यूटी पर लौटे थे। उनके पिता शिशुपाल मोगा भी पैरा मिलिट्री फोर्स में सेवाएं दे चुके हैं, जिनका 4 साल पहले निधन हो चुका है। मां नानू देवी गांव में ही रहती हैं। सुरेन्द्र परिवार के इकलौते बेटे थे, उनकी तीन बड़ी बहनें हैं।

रविवार सुबह गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

शहीद सुरेन्द्र कुमार की पार्थिव देह रविवार सुबह उनके पैतृक गांव मेहरादासी पहुंचेगी, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में पूरा गांव अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *